संतोष मिश्र तहसील प्रभारी बुढ़नपुर

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव में बीती रात 11:30 बजे एक नकाबपोश व्यक्ति रामनयन राजभर पुत्र स्वर्गीय राम कमल राजभर के घर में घुस गया जहां पर रामनयन की पुत्रवधू अंशिका अपने छोटे-छोटे तीन बच्चों के साथ सोई हुई थी नकाबपोश चोर ने मासूम एक डेढ़ साल के बच्चे शिवांश के गर्दन पर चाकू रख दी ।और घर के चाभी का इशारा करने लगा शिवानी ने डर के वजह से चाभी दे दी औरदूसरे बच्चे को छीनने का प्रयास किया शोर की सुनकर से अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति भागने लगा तभी शिवानी ने अपने दांत से व्यक्ति के हाथ में काट लिया शिवानी के अनुसार अज्ञात चोर के कान में ब्लूटूथ लगाया था और किसी से धीरे-धीरे बात कर रहा था वही शिवानी ने पूरा वाकया बताया कि रात 11:30 बजे अज्ञात चोर मेरे चारपाई पर आया मैं पंखा लगाकर सोई हुई थी जब पंखे की हवा कुछ कम होने लगी तो मुझे शंका हुई मेरी नींद टूट गई तो मैंने देखा कि एक नकाबपोश व्यक्ति जो चारपाई की नीचे बैठा हुआ है उसको देखकर मैं डर गई जैसे ही शोर मचाना चाही अज्ञात व्यक्ति ने मेरे मुंह को दबा दिया और चाभी मांगने का इशारा करने लगा चाभी मांगने की बात सुनकर मैं डरने लगी और जैसे ही चाभी दे दिया मेरे डेढ़ साल के बच्चे के गर्दन पर चाकू रख दिया जिससे मैं डर गई वहीं शोर का अंदेशा सुनने पर भाग गया इस संबंध में पीर द्वारा चौकी बुढ़नपुर में सूचना दी गई है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।इस मामले में चौकी इंचार्ज राम निहाल वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।इस मामले की सूचना मिलते ही भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धर्म मणि पाण्डेय पीड़ित के घर पर पहुंचे पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया।