आजमगढ़, 27 सितम्बर।

कंधरापुर थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दबंग पाटीदारों ने एक ही परिवार की महिला और उसकी तीन बेटियों को बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है।

घायल महिला सोनिया ने बताया कि उनके पाटीदारों ने काफी समय से उनके घर का रास्ता अवरुद्ध कर दिया है, जिसकी वजह से उन्हें खेतों से होकर आना-जाना पड़ता है। घटना के समय उनकी बेटी रास्ते से गुजर रही थी, तभी पाटीदारों ने अचानक हमला बोल दिया। बेटी को बचाने पहुंचीं सोनिया और उनकी अन्य दो बेटियों को भी घेरकर करीब 20 लोगों ने लाठी-डंडों और हावड़ा-कुदाल से पीटा।

हमले में सोनिया, उनकी बेटियां आरुषि, अन्यया और अनुराधा बुरी तरह घायल हो गईं। सोनिया ने बताया कि घटना के दौरान उनके घर पर कोई पुरुष मौजूद नहीं था — पति शहर गए हुए थे और बेटा प्रयागराज में पढ़ाई कर रहा है। दबंगों ने उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ डाला ताकि सबूत मिटाए जा सकें।

पीड़िता का आरोप है कि घटना की शिकायत लेकर जब वे कंधरापुर थाने पहुंचे तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मारपीट करने वाले दबंगों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *