संतोष मिश्रा तहसील प्रभारी बुढ़नपुर

आजमगढ़ जिले के विकासखंड कोयलसा के नोनावे गांव में ब्लॉक प्रमुख कोयलसा संतोष यादव द्वारा 200 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया गया ।जो गांव में मधुबन वर्मा के घर से संदीप वर्मा के घर तक है। इंटरलॉकिंग मार्ग का शिलान्यास करते हुए ब्लॉक प्रमुख संतोष यादव ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य की मांग पर लोगों की समस्याओं को देखते हुए इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण कराया गया ताकि ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा हो सके। हमने जरूरत समझा और लोगों की मांग पर इस मार्ग को बनवा दिया उन्होंने बताया कि इसमें सबसे बड़ा योगदान क्षेत्र पंचायत सदस्य का है जिनके लगातार प्रयास से इस इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण किया गया है
कोयलसा ब्लॉक के हर गांव को इंटरलॉकिंग आरसीसी मार्ग से जोड़ना चाहता हूं कि ताकि यह कहा गया है कि देश का भविष्य गांव में बसता है अगर गांव का विकास नहीं हुआ तो देश का विकास नहीं हो सकता हमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के सपनों को साकार करना है ।उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर-घर पहुंचने का काम करना है ।प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी द्वारा लोगों को स्वच्छ जल मिशन के अंतर्गत गांव गांव स्वच्छ जल देने का बीड़ा उठाया है ताकि लोगों को स्वच्छ जल मिल सके सरकार द्वारा भारत देश को विकसित देश बनाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य गौरा हरदो प्रतिनिधि अंकित गुप्ता, ग्राम प्रधान नोनावे अरविंद वर्मा,परमानंद उर्फ नंदू प्रकाश पटेल, सुनील वर्मा,रंगीलाल वर्मा,रमेश वर्मा, बाबूलाल ग्राम प्रधान पिपरी,सर्वेश वर्मा, अशोक यादव,साधू बीडीसी,अमित यादव, परदेशी,विनोद वर्मा प्रधान प्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।