रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।


फर्रुखाबाद।
पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर रेंज हरीश चन्द्र ने मिशन शक्ति 5,0 अभियान की कार्यवाही की समीक्षा की। मिशन शक्ति 5-0 अभियान के अन्तर्गत आज आर आर पी कालेज की छात्रा यशवी को एक दिन का कप्तान बनाया गया। छात्रा यशवी यादव ने पुलिस अधीक्षक की हैसियत से समस्याओं को सुना। कक्षा 12 की छात्रा प्रगति को एक दिन का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया। इसी
तरह सभी क्षेत्राधिकारीयो कार्यालयों एवं सभी थानों में एक-एक छात्रा को एक दिन का सीओ और थानाध्यक्ष बनाया गया।इसी तरह पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेंज
हरीश चन्द्र द्वारा पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार फतेहगढ़ में समस्त थाना कोतवाली प्रभारी तथा मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी, कर्मचारीगण,एव एंटी रोमियो टीम को मिशन शक्ति 5,0 अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया। कानून व्यवस्था की समीक्षा कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीआईजी हरीश चन्द्र ने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति फेस 5,0 को चालू किया गया जिसके तहत आज जिले भर में आज जिले में आने का मौका मिला है। जिले के सभी थानों में मिशन शक्ति टीम मौजूद हैं। मिशन शक्ति की उद्देशिका एवं डीजीपी कार्यालय द्वारा जारी एसओसी बुकलेट के बारे में जानकारी देकर जानकारियां हासिल की गई। एसपी मिशन शक्ति के संबंध में बेहतर कार्य कर रही है मिशन शक्ति का उद्देश्य एक सप्ताह तक बच्चियों से मिलकर उनकी समस्याओ को सुनना है।10 दिन बाद अगले फेस में चरणबद्ध तरीके से चालू होंगे। दशहरा एवं मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करने के निर्देश दिए गए।