रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
सीएचसी में सेवा पखवाड़े के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सक और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 9 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। रक्तदान करने वालों में सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ. शोभित कुमार, डॉ. अमरेश कुमार, अमन शाक्य, मोहित गंगवार, सुरजीत सिंह, अमित कुमार और ओमप्रकाश आदि शामिल थे। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्देश्य लोगों में समाज सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाना बताया गया। आयोजकों ने कहा कि ऐसे शिविर लोगों में मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना मजबूत करते हैं।