रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
नारी सशक्ति करण के योजना के अंतर्गत नारी शक्ति के तत्वधान में आज हमारे कायमगंज तहसील की प्रतिष्ठित संस्था साहसी बालिका की सदस्य निकेता कुमारी को एक दिन के लिए क्षेत्राधिकारी एवं कु. कोमल सक्सेना जी को एक दिन के लिए प्रभारी निरीक्षक के रूप में कार्यभार सोपा गया और दोनों बहनों के द्वारा विधिवत कार्यों को योजना में लाया गया इस सुअवसर पर दोनों बहनो का मनोबल बढ़ाने हेतु उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री श्री संजय गुप्ता जी एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष श्री सुबोध गुप्ता (मंशाराम) जी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री शिव कुमार शाक्य गोपाल गुप्ता अटल जी एवं साहसी बालिका की संस्थापक हमारी बहन सिल्की मिश्रा एवं गणमान्य पदाधिकारियों के सानिध्य में दोनों बहनों का स्वागत एवं सम्मान कर शुभकामनाएं और बधाई दी इसके उपरांत लगभग डेढ़ सदी से चले आ रहे सांझी महोत्सव के उपरांत होने वाले भरत मिलाप का आमंत्रण पत्र दिया गया……