जनपद स्तरीय वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को अंधविश्वासों के प्रति किया जागरूक
रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241120-WA0043-1024x771.jpg)
फ़िरोज़ाबाद/सिरसागंज।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य एवं जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में लिटिल लैम्प्स पब्लिक स्कूल सिरसागंज में अंधविश्वासों के विरुद्ध जनपद स्तरीय वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका परिषद सिरसागंज की अध्यक्ष रंजना गुरुदत्त सिंह, ब्लॉक प्रमुख मदनपुर जोगेंद्र यादव, प्रबंधक रजनीश यादव एवं अश्वनी कुमार जैन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। सभी अतिथियों ने सभी बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों, पोस्टरो का अवलोकन किया एवं उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नगर पालिका सिरसागंज की अध्यक्ष रंजना गुरुदत्त सिंह ने सभी बाल वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए अधिक से अधिक नवाचार को अग्रसर करने के लिए प्रेरित किया। जोगेंद्र यादव ने बच्चों को अंधविश्वासों के प्रति जागरूक किया। वहीं संभल से पधारे विज्ञान संचारक राजू यादव ने विज्ञान के विभिन्न चमत्कारों की प्रायोगिक व्याख्या करते हुए पानी का दीपक जलाना, ग्लिसरीन और पोटैशियम परमैगनेट से बिना माचिस के हवन कुंड में आग जलाना, आग से खेलना, मुख में अग्नि प्रज्वलित करना, लोटे को उठाना, भूत प्रकट करना, तलवार को मुख में प्रवेश कराना, पानी गायब करना आदि को दिखाया, उनके चमत्कारों को देखकर ग्रामीणों के साथ विद्यार्थी भी आश्चर्यचकित रह गए। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के कुल 128 छात्र-छात्राओं ने 64 मॉडल प्रस्तुत किए। जिसमें मोमबत्ती बुझने पर पानी ऊपर चढ़ना, आग जलन, लोटे से पानी, अंधविश्वास एवं विज्ञान से सम्बंधित मॉडल प्रस्तुत किए। इसके साथ ही 137 विद्यार्थियों ने अंधविश्वास के विरुद्ध आकर्षक एवं जागरूक पोस्टर प्रस्तुत किए। विज्ञान भाषण प्रतियोगिता में 23 प्रतिभागियों ने अपने सम्भाषण अंधविश्वास पर प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल की भूमिका एवं व्याख्यानकर्ता का निर्वहन राजू यादव और रत्नेश कुलश्रेष्ठ ने किया। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान वैभव, द्वितीय स्थान अवनीश कुमार, तृतीय स्थान मयंक एवं सांत्वना पुरस्कार नन्दनी एवं रिहान ने प्राप्त किया। विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्यम सक्सेना, द्वितीय स्थान निशा एवं तृतीय स्थान उत्कर्ष एवं नितिन ने प्राप्त किया। विज्ञान भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अम्बर शर्मा, द्वितीय स्थान अरुण प्रताप सिंह एवं तृतीय स्थान गौरी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में हेमचन्द्र जैन, संजय शर्मा, देव शरण आर्य, अंशुल खंडेलवाल, डॉ सुखेन्द्र यादव, डॉ देशदीपक गुप्ता, नीरज कुमार जैन, दीपक जादौन, प्रदीप जादौन, यशवीर सिंह, कोमल सिंह यादव, पवन यादव, अनिल कुमार, श्रीमती मंजू सिंह, पूनम सिंह, सृष्टि जादौन एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Post Comment