नवीनीकरण सरलता पूर्वक धरातल पर लीज हो रही: गौरव शर्मा
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के आशीर्वाद स्वरुप बाजपुर के खाम लीज धारको की लम्बे समय चले आ रही नवीनी करण व सरलीकरण की मांग के निमित्त दर्जनों लोगों की लीज का नवीनीकरण सरलता पूर्वक धरातल पर लीज हो रही है।मुख्यमंत्री ओर प्रशासनिक अधिकारियो के नाम लिखकर उससे ही हमारे मुख्य सेवक के रूप मे प्रदेश का मान बढ़ा रहे श्री पुष्कर धामी के आशीर्वाद द्वारा आम जनमानस को यह लाभ मिल सका है।गौरव शर्मा तो बस एक डाकिया की भांति था आगे भी सबके साथ उनके कार्यों मे निरंतर अपना सहयोग करना हमारी प्राथमिकता होंगी।यह सम्मान गौरव शर्मा का नही बल्कि हमारे पत्रकार बन्धुओ का भी है जिन्होंने क्षेत्र मे इस काम को अपने षड्यंतरो से रोकने के लिए लगे हुए लोगों को नकारात्मक खबरों को न सुनते हुए। उस समय पत्रकार बन्धुओ ने अपनी कलम से सच का साथ देकर सकारात्मक खबरों से लीज धारको को सहयोग प्रदान किया।
स्थानीय पूर्व जिलाधिकारी उदयराज सिंह उपजिलाधिकारी राकेश तिवारी व तहसीलदार अक्षय भट्ट को समस्त टीम भी बधाई की पात्र है।जिन्होंने बाजपुर की इस पीड़ा को समझ कर अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।
आगे भविष्य मे भी समस्त लीज धारको की मांग को देखते हुए फ्री होल्ड की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से भेंट करेगा।
Post Comment