गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में गुरु मानयो ग्रंथ समागम जारी
चौथे दिन के रात्रि दीवान में जत्थों ने किया गुरु महिमा का गुणगान
महान कीर्तन समागम 7 दिसंबर को
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में सालाना गुरु मानव ग्रंथ समागम एक दिसंबर से चल रहा है रोजाना रात्रि के समागम आयोजित किया जा रहे हैं समागम के चौथे दिन रात्रि दीवान में बाबा अमरजीत सिंह जी ग़ालिब खुर्द वालों ने गुरु ग्रंथ साहिब की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षा सर्व समाज के लिए सांझी है जो सभी को मानवता का संदेश देती है। कथा वाचक हरपाल सिंह खालसा, रागी सोहन सिंह, रागी दर्शन सिंह,रागी हरजीत सिंह, कविशर बलविंदर सिंह, भाई अनमोल सिंह सहित अन्य जत्थों ने भी कथा कीर्तन किया।गुरुद्वारा नानकसर ठाठ के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर तक रात्रि दीवान आयोजित किए जाएंगे व 7 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से सांय 3:00 बजे तक गुरमत समागम का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रदेशों से पथ प्रसिद्ध धार्मिक प्रचारक व संत महापुरुष शामिल होंगे।साथ ही घुड़दौड़,गतका की जोहर सहित खून दान कैंप का भी आयोजन किया जाएगा।
गिल की याद में रक्त दान शिविर का आयोजन
बाजपुर।समागम के पांचवें दिन गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में क्षेत्र के युवा किसान स्वर्गीय विक्रमजीत सिंह गिल की याद में उनके जन्म दिन पर गिल परिवार द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह जी द्वारा किया गया। काशीपुर से आई कृष्णा आसपाल की टीम द्वारा 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।इस मौके स्वर्गीय विक्रम गिल के पुत्र जोरावर सिंह गिल, माता सुखदीप कौर,दादी स्वर्ण कौर,बहन मनप्रीत कौर,गुरप्रीत कौर,अजीत प्रताप सिंह,जगतार सिंह बाजवा, एडवोकेट सुरजीत सिंह,हरजिंदर सिंह गिल,गुरविंदर सिंह, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, संदीप सिंह, गुरपिंदर सिंह, बलदेव सिंह, राज किशोर सिंह आदि थे।
Post Comment