झगड़े की सूचना पर जा रही यूपी 112 की गाड़ी गिरी नाले में, हादसे में महिला आरक्षित की हुई मौके पर मौत
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
यूपी
रामपुर। जनपद के पटवाई थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार की देर रात झगड़े की सूचना मिलने पर जा रही यूपी 112 गाड़ी पटवाई थाना क्षेत्र की नवाब नगर गांव के पास एक नाले में पलट गई। हादसे में महिला आरक्षी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथ में तीन आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर एसपी समेत सभी उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
आपको बताते चलें कि यूपी 112 पीआरबी नंबर 1411 पर तैनात आरक्षी आकाश दिवाकर, आरक्षी चालक सुमित पवार एवं महिला आरक्षी पिंकी और महिला आरक्षी रुचि बीते गुरुवार की देर रात करीब 10 बजे कंट्रोल रूम लखनऊ से सूचना मिलने पर थाना क्षेत्र के नवाब नगर गांव जा रहे थे कि आगे थाने से निकलकर पटवाई शाहबाद रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास पीआरबी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी जिस कारण पीआरबी में तैनात समस्त कर्मचारी घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार हेतु जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया जिसमें महिला आरक्षी रुचि की उपचार के दौरान ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव मय फोर्स की मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि घटना के संबंध में बिजनौर जिले की रहने वाली मृतक महिला आरक्षी रुचि के परिजनों को हादसे के संबंध में अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी की हालत गंभीर है जिसमें उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Post Comment