घर के ताले तोड़ 50 हजार की नकदी समेत जेवर चोरी
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
काशीपुर/ उधमसिंह नगर: गृह स्वामी की अनुपस्थिति में चोरों ने एक मकान के ताले तोड़कर 50 हजार रुपए की नकदी समेत लाखों रुपए मूल्य के जेवरात चोरी कर लिए। गृह स्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है।
मोहल्ला थानासाबिक निवासी मो. अजीम पुत्र अब्दुल करीम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 05 दिसंबर की शाम वह अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल अफजलगढ़ गया था। उसकी अनुपस्थिति में चोरों ने घर के ताले तोड़कर 50 हजार की नकदी, सोने का हार, मांग, टीका, झूमर, टॉप्स आदि जेवरात चोरी कर लिए। चोरों ने घर का सारा सामान भी अस्त व्यस्त कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Post Comment