×

समाधान दिवस में 111 में से 11 समस्याओं का हुआ निस्तारण

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद। तहसील टंडला में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता से होना चाहिए। शिकायतकार्ता के संतुष्ट न होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। दिवस में प्राप्त 111 शिकायतों में से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।

संपूर्ण समाधान में डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने फरियादियों की शिकायतें सुनते हुए तत्काल उनके निस्तारण कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। पुष्पा देवी की शिकायत पर तहसीलदार के नेतृव में टीम बनाकर जांच करने के आदेश दिए। कांता प्रसाद ने वताया कि सत्यदेव और उसके पुत्रों द्वारा उसके खेत के मेड को काटते हैं, डीएम ने उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जांच हेतु निर्देशित किया। राजस्व, कानून व्यवस्था, पंचायती राज, विद्युत व्यवस्था, साफ सफाई, जैसे मुद्दों को डीएम और एसएसपी ने गंभीरता से सुनते हुए उनके निस्तारण कराने के आदेश दिए। इस मौके पर कुल 111 समस्याएं आई और मौके पर 11 का समाधान प्रस्तुत किया गया। डीएम और एसएसपी ने तहसील परिसर टूंडला में इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण भी किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओं शत्रोहन वैश्य, सीएमओं डा0 राम बदन राम, एसडीएम टूण्डला डा0 गजेन्द्र पाल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

Post Comment

You May Have Missed