×

1008 कलषों से भगवान बाहुबली का हुआ महामस्तकाभिषेकबारह वर्ष बाद सुहागनगरी में गूंजे भगवान बाहुबली के जयकारे

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फ़िरोज़ाबाद। नगर में बारह वर्ष बाद भगवान बाहुबली गोमटेश का 1008 कलशों से महामस्तकाभिषेक शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हुआ। हुआ। इस महाकुम्भ को देखने के लिए प्रातः पांच बजे से ही मंदिर प्रांगण श्रद्धांलुओं का ताँता लगा रहा। श्रद्धांलुओं में पहले से पहले अभिषेक करने की लगी होड़ सी लग गई थी।
नगर के सेठ छदामीलाल जैन मंदिर में भगवान बाहुबली का महा मस्तकाभिषेक आचार्य श्री वसुंनंदी एवं मुनिश्री अमित सागर ससंघ के सानिध्य में बहुत ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। छः दिवसीय महा महोत्सव कुम्भ में श्रद्धांलुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रातः सात बजे सर्व प्रथम प्रतिष्ठाचार्य मनोज जैन एवं प्रदीप जैन शास्त्री के मन्त्रोंच्चारण के साथ सेठ छदामीलाल जैन परिवार के सेठ महावीर प्रसाद जैन, दिव्यांशु जैन ने भगवान बाहुबली की 54 फुट उतंग प्रतिमा का महा मस्तकाभिषेक किया। जैनमुनि के मुखारविंद से शांतिधारा हुई। 1008 कलेशों वालों ने इन्द्र इन्द्राणी वस्त्राभूषण सहित 13 पंती आमनाए द्वारा सभी कार्यक्रम सपन्न कराएं। सबसे पहले बच्चों ने शंखनाथ किया। श्रद्धांलुओं द्वारा बारी बारी से रजत कलश से भगवान बाहुबली का महामस्तकाभिषेक किया गया। बारह वर्ष बाद होने वाले इस अभूतपूर्व दृश्य को एक टक निहारते रहे। इंदौर से पधारे विख्यात संगीतकार एवं गायकार रुपेश जैन ने महोत्सव को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया। उनके भजन णमोकार, णमोकार महा मंत्र णमोकार की ध्वनि पर महिला, पुरुष, बच्चे सभी बहुत देर तक थिरकते रहे। महा मस्तकाभिषेक का कार्यक्रम पूरे दिन चलता रहा। मंदिर में दक्षिण से उत्तर में भगवान बाहुबली को लाने वाले सेठ छदामीलाल जैन जिन्हे उन्हे उत्तर भारत का चामुन्ड राय कहा जाता है।
सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने संभाली कमान
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्थाएं भारतीय जैन मिलन, जैन मित्र मण्डल, भारत विकास परिषद, दिगंबर जैन युवा संघर्ष समित, खरौआ महा समिति के पदाधिकारियों ने सुबह से ही अपने अपने केम्पो में सभी श्रद्धांलुओं के स्वलपाहर का जिम्मा संभाल रखा था। हजारों की संख्या में पहुंचें श्रद्धांलुओं को पूरी व्यवस्था के साथ आनंद होकर स्वलपाहार करा रहे थे।
प्रसाशन का भी पूर्ण सहयोग मिला
प्रसाशन ने भी इस महा महोत्सव में अपनी पूर्ण जिम्मेदारी निभाई। सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया तथा थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने स्वयं व्यवसल संभाल रखी थीं। सुभाष चौराहे पर ट्रेफिक व्यवस्था हो या मंदिर प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था दिनों जगह व्यवस्थाएं चाक चोबंद रहीं। कहीं भी कोई भी छोटी या बड़ी घटना नहीं घटी।

Post Comment

You May Have Missed