×

प्रवीन विद्यापीठ में परीक्षा पे चर्चा पंजीकरण के लिए हुई गोष्ठी

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद/सिरसागंज:- नगर के विद्यालय प्रवीन विद्यापीठ में जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में देश के माननीय प्रधानमंत्री जी के विद्यार्थियों के लिए चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के लिए विद्यालय के निदेशक दीपक कुमार जादौन एवं परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जनपद स्तरीय सह नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में शिक्षकों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि यह कार्यक्रम देश के माननीय प्रधानमंत्री के विशेष कार्यक्रमों में से है, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक अपने प्रश्नों को ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा पर चर्चा साइट पर जाकर भरते हैं। इसमें विद्यार्थी स्वंय, शिक्षक साथी या अभिभावक भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने मोबाइल के माध्यम से सभी साथियों को रजिस्ट्रेशन की पूर्ण प्रक्रिया को समझाया। इसके साथ ही उन्होंने जनपद के सभी ब्लॉकों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक बंधुओं से परीक्षा पर चर्चा में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने की अपील की।
दीपक कुमार जादौन ने सभी शिक्षकों को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में विद्यालय की सहभागिता शत प्रतिशत करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सभी को बताया कि यह विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है। इसमें विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक अपनी बात माननीय प्रधानमंत्री से कह सकते हैं। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Previous post

हल्द्वानी के गौलापार खेल परिसर में होगा आयोजन, कार्यक्रम में होगा स्वामी विवेकानंद राज्य स्तरीय युवा पुरस्कार 2024 – 25 का वितरण।

Next post

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष व सड़क सुरक्षा माह

Post Comment

You May Have Missed