×

कन्नौज में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर ढहा, दर्जनों मजदूर दबे

ईस्ट इंडिया टाइम्स
राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज/रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने के बाद शुरू हुआ रेस्क्यू।
-डीएम, मंत्री, एसपी व रेलवे अफसर घटनास्थल पर मौजूद। 0 40 से 50 मजदूरों के दबे होने की सामने आ रही बात।
-स्लेब पड़ने के दौरान भरभराकर गिरा था लिंटर।
-कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद मची अफरा तफरी।
-सरकार की अमृत भारत योजना के तहत हो रहा था निर्माण कार्य।
-मौके पर पुलिस, रेलवे कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में जुटे मददगारों ने शुरू किया बचाव और राहत कार्य।
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर सरकार की अमृत भारत योजना के तहत दो मंजिला नई बिल्डिंग का निर्माणकार्य कराया जा रहा है। शनिवार की दोपहर रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग पर लेंटर डालने का कार्य चल रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर निर्माणकार्य में लगे थे। अनहोनी घटना से अंजान मजदूर अभी निर्माण कार्य मे लगे थे, कि इसी दौरान निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर अचानक तेज आवाज के साथ ढह गया।
लिंटर गिरने से यहां कार्य में लगे मजदूर बड़ी संख्या में मलबे के साथ ही नीचे आ गिरे और मलबे में दब गये।
घटना की जानकारी और खबर लगते ही हड़कंप मचा गया। पुलिस बल से लेकर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मियों से लेकर अन्य मददगारों ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
घटना की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में भीड़ का हुजूम भी घटना स्थल पर पहुंच गया।मलबे में दबे मजदूरों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाले जाने का सिलसिला जारी था।
घायलों को उपचार के लिये एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा जा रहा था।
घटना की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक भी पहुंची, जिसके बाद अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। सीएम ने घायलों के समुचित उपचार और अन्य निर्देश भी मातहतों को दिये। जिले के अधिकारी डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला, पुलिस कप्तान विनोद कुमार, समाजकल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।घायलों को उपचार के लिये तेजी से कार्य शुरू करवाया गया।
खबर लिखे जाने तक मलवे में दबे दो दर्जन से अधिक मजदूरों को उपचार के लिये भेजा जा चुका था।
राहत और बचाव कार्य जारी था। वहीं मलवे में दबे लोगों की तलाश जारी थी। राहत कार्य में एक जेसीबी ओर तीन एंबुलेंस लगी थीं। खबर लिखे जाने तक घायल हुये मजदूरों में अभी तक कमलेश सुक्खापुर्वा, बिकास और आदेश पाल ईशवापुर, स्वामीदास बलिया, ध्रुव, कमलेश ,अनिल, श्यामू, संदीप, रामरूप निवासी चौराचांदपुर,रामबहादुर और आर्यन सरायमीरा, संजेश कुमार निवासी नेरा, के नाम सामने आये हैं।

Post Comment

You May Have Missed