कन्नौज रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग का लिंटर अचानक गिरने से 40 से अधिक लोग मलबे में दबे दर्जनों लोगों को बाहर निकाला गया कई की हालत नाजुक
पुलिस और प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी।
अमृत भारत योजना के तहत कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बन रही थी बिल्डिंग।
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। जनपद में बड़ा हादसा। कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास अमृत भारत योजना के तहत एक बिल्डिंग बन रही थी। शनिवार दोपहर करीब 2:20 मिनट में बिल्डिंग का लिंटर गिर गया। हादसे के बाद मजूदरों में अफरा-तफरी मच गई। करीब 40 से अधिक लोग मलबे में दब गए, इसमें 24 लोगों को निकाल लिया गया। घायल मजदूरों में तीन मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किए गए, दो की हालत गंभीर हाेने पर कानपुर रेफर किया गया। जबकि अन्य जिला अस्पताल में ही भर्ती है। बिल्डिंग के लिंटर गिरने के तेज धमाके से आस पास के लोग दहल गए। जेसीबी से राहत बचाव कार्य लगातार जारी है। मौके पर पुलिस-प्रशासन के अफसर मौजूद हैं। एंबुलेंस से सभी घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया गया। कई एंबुलेंस से घायलों को भेजा जा रहा जिला अस्पताल ।राहत एवं बचाव कार्य के लिए तीन जेसीबी मौके पर। एसडीआरएफ भी पहुंची। कटर से काटी जा रहीं हैं सरिया।निर्माणाधीन बिल्डिंग पर बीम और लिंटर एक साथ डाले जा रहे थे।सटरिंग की बल्ली खिसकने पर मजदूरों द्वारा उसे संभालने में हुआ हादसा। समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल समेत तमाम नेता मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर लोगाें की भारी भीड़ जुटी हुई है। डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला और एसपी बिनोद कुमार, सीओ सिटी समेत रेलवे के भी अफसर मौके पर मौजूद। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंच कर राहत काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना अमृत भारत योजना के तहत कन्नौज रेलवे स्टेशन पर भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त एहतियाती उपाय नहीं किए गए थे। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए है और निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही। मलबे में दबे लोगों को निकाला गया है। रामबहादुर (सरायमीरा), आर्यन (सरायमीरा), कमलेश (सुक्खापुरवा), ध्रुव (चौराचांदपुर), कमलेश (चौराचांदपुर), अनिल (चौराचंदपुर), श्यामू (चौराचांदपुर), संदीप (चौराचांदपुर), विकास (ईसवापुर), संजेश (नेरा), राजा (ईसवापुर), रामरूप (चौराचांदपुर), रोहित (चौराचांदपुर), स्वामी दास (बलिया), आदेश पाल (ईसवापुर) आदि घायल मजदूरों को खबर लिखें जाने तक निकाला गया सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है।कुछ की हालत नाजुक है। और मलबे में दबे लोगों को पुलिस और प्रशासन द्वारा निकाला जा रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर 2.39 बजे घटना की सूचना मिली कि 5 मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.50 लाख रुपये और जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, उन्हें 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। रेलवे और राज्य सरकार की टीम घटनास्थल पर मौजूद है।
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुई घटना की जांच हेतु तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। जांच टीम में मुख्य इंजीनियर/प्लानिंग एवं डिजाइन, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर एवं मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल शामिल होंगे।
Post Comment