साधू संतों ने शुरू किया कल्पवास, अटैनाघाट पर उमड़ी भक्तो की भीड़, स्नान कर मांगी मन्नत
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250113-201332_Google.jpg?v=1736779784)
कायमगंज/कंपिल/फर्रुखाबाद
पौष पूर्णिमा से कल्पवास शुरू हो गया है। कंपिल के अटैनाघाट पर भी साधू संत कल्पवास कर रहे है। माघ महीने मे चलने वाले इस स्न्नान में कल्पवास के पहले दिन भारी संख्या में लोग अटैनाघाट पर पहुंचे। गंगा रोड पर काफी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, युवा, साधू संत गंगा मईया के जयकारे लगाते हुए गंगाघाट की तरफ जाते दिखे। यहां तापमान 10.8 की कड़ाके की ठंड के बीच भी श्रद्धांलू घंटो तक आस्था की डुबकी लगाते रहे। यहां जनपद बदायू और फर्रुखाबाद के प्रशानिक अधिकारियो द्वारा गंगा मैया के स्नान की तैयारियां की गयी थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम इस दौरान लगी रही। जबकि कंपिल और बदायू पुलिस लोगो की सुरक्षा करती नजर आयी। पुलिस लोगो से बैरीकैडिंग के पार स्नान न करने की अपील करती रही। वही जनपद बदायू के गौताखोर भी किसी अनहोनी से निपटने को मुस्तैद नजर आये। यहां स्नान करने फर्रुखाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज, बदायू, शाहजहांपुर के हजारों श्रद्धांलू पहुंचे। जहां उन्होंने गंगा मईया की आरती उताकर प्रसाद चढ़ाया और मन्नत मांगी।
Post Comment