×

पुलग़ालिब पर गंदे पानी से निजात के लिए नाली निर्माण शुरु।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के पुलगालिब के समीप बस स्टैंड के पास स्थित कब्रिस्तान के सामने गढ़ी गांव से आ रहे नालियों के गंदे पानी से पुलगालिब के समीप जलभराव हो रहा था। जलभराव के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। इससे फिसलन बढ़ रही थी और किसी बड़ी अनहोनी की संभावना बनी हुई थी वही जलभराव से राज्य मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो रहा था। इसको लेकर लोक निर्माण विभाग ने संज्ञान लिया था और एसडीएम व बीडीओ को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया था। अब ग्राम पंचायत गिर्द कायमगंज की ओर से गढ़ी गांव से करीब 25 मीटर लंबाई की नाली बनाने का कार्य शुक्रवार से चालू हो गया। इस नाली को रोड से निकल रहे नाले से जोड़ दिया जाएगा। इससे पानी की निकासी आसानी से हो सकेगी। जैसे ही नाली का निर्माण शुरू हुआ तो गांव के लोगो में खुशी देखी गई। कायमगंज गिर्द के ग्राम प्रधान लाड़ले खां ने बताया कि उनके ग्राम सभा के मजरा गढ़ी से मुख्य मार्ग पर पानी आ रहा था। इससे रोड पर जलभराव हो रहा था और मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है। इस समस्या को देखते हुए करीब 25 मीटर नाली का निर्माण कराया जा रहा है। नाली को बाहर रोड के नाले से जोड़ दिया जाएगा।

Previous post

कन्नौज रेलवे स्टेशन का हादसा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बल्ली खिसकने से हुआ हादसा कुछ कूदे तो कुछ ने सरिया पकडकर बचाई जान

Next post

साधू संतों ने शुरू किया कल्पवास, अटैनाघाट पर उमड़ी भक्तो की भीड़, स्नान कर मांगी मन्नत

Post Comment

You May Have Missed