×

किसानों ने बेमियादी धरना शुरू किया

बेसहारा गौवंशियों से परेशान है कई गांवों के किसान

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/विकासखंड बिनौली में बेसहारा गौवंशियों से परेशान क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने सोमवार को बिनौली बिजवाडा मार्ग पर दरकावदा के जंगल में बेमियादी धरना शुरू किया।
क्षेत्र के पिचौकरा, दरकावदा, जिवाना गुलियान, मालमाजरा आदि गांवों के जंगल में बेसहारा गोवंशियों द्वारा गेहूं, सरसों व गन्ने की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा जा रहा है। जिससे किसानों को आर्थिक क्षति हो रही है। किसानों के अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। जिससे परेशान होकर कई गांवों के ग्रामीणों ने बेमियादि धरना शुरू कर दिया। धरने में शामिल हरेंद्र सोलंकी ने कहा कि पिछले तीन दिन से गौवंशी गेंहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बिजवाडा आश्रय स्थल से रात गौवंश को निकाल दिया जाता है, जो खेतों में आकर नुकसान करते हैं। यदि तीन दिन में बेसहारा गोवंशियों को पकड़वाकर आश्रय स्थलों में नहीं भेजा गया तो धरना क्रमिक अनशन में बदल जाएगा। इस दौरान संजय, लोकेंद्र, राजेंद्र, रामकरण, विक्रम, जीतसिंह प्रजापति, लाल्ला, सागर, प्रवीण, अमरेश, अंकुल, नितिन, भूपेंद्र, विजयपाल, जालेंद्र, सुबोध आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed