बिनौली सीएचसी की टीम पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कर रही जागरूक
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250113-WA0069-574x1024.jpg?v=1736784318)
बागपत / बड़ौत/विकासखंड बिनौली के सीएचसी की टीम लगातार लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए तत्पर है। सीएचसी प्रभारी अमित गुप्ता के नेतृत्व में टीम जरूरतमंद लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जागरुक कर रही है और आयुष्मान कार्ड के फायदे भी गिना रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम की इस पहल से जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य लाभ पहुंच रहा है और गांव-गांव में भी यह टीम कैंप लगाकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम कर रही है। बिनौली सीएचसी की टीम की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। सीएचसी प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं लोगों तक पहुंचाना यह स्वास्थ्य विभाग का कर्तव्य है और इसी क्रम में सभी स्वास्थ्य कर्मी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा और जागरूकता के लिए सदैव तत्पर हैं।
Post Comment