पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 4 वारंटी पकड़े भेजा जेल
रिपोर्ट सुदेश वर्मा/
बागपत।पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चार वारंटी पकड़े , पुलिस ने जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एवं वाछिंत/ वारंटियों के खिलाफ चलाऐ जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने चार वारंटी रहीसू पुत्र शकूर निवासी ग्राम सैडभर, थाना सिंघावली अहीर, सौकिद्र पुत्र घनू निवासी ग्राम हिसावदा थाना सिंघावली अहीर साविद्र ऊफ राजेन्द्र पुत्र सरदार सिंह निवासी ग्राम ढिकौली थाना चांदीनगर, संदीप पुत्र धूम सिंह निवासी ग्राम तुगाना थाना छपरौली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Post Comment