पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर को पकड़ा
रिपोर्ट सुदेश वर्मा/
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250114-WA0048.jpg?v=1736867732)
बागपत/ बडौत /थाना क्षेत्र बिनौल पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा कब्जे से चोरी की एक बाइक व एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद की। कस्बा चौकी इंचार्ज नीलकान्त, दोसेन्द्र, यशविन्दर सिंह के साथ शेखपुरा तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी बरनावा की और से एक युवक बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया पुलिस पार्टी ने उसे रोकने का इशारा किया तो उसने बाइक की स्पीड तेज़ कर भागने का प्रयास किया पुलिस ने कुछ दूर पीछा करने के बाद उस युवक मुस्तकीम पुत्र नूरहसन निवासी कैनरा बैंक वाली गली कस्बा बिनौली को गिरफ्तार कर लिया कब्जे से चोरी की एक बाइक जो मेरठ के ईचौली से चोरी की गई थी व एक फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की है पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया।
Post Comment