ग्राम प्रधान पर देव स्थान खुर्द बुर्द करने का आरोप।
किसान ने थाने पर तहरीर देकर की कारवाई की मांग।
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250115-WA0031-1024x576.jpg?v=1736940792)
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर
बागपत/बीनौली/ बरनावा गांव के एक किसान ने ग्राम प्रधान सहित कई पर उसकी कृषि भूमि व देव स्थान को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है
बरनावा गांव निवासी
पदम सिंह पुत्र लख्मी ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि सात जनवरी को फिरोज पुत्र जाहिद, वसीम व कई अन्य ने उसकी कृषि भूमि को जेसीबी ले जाकर खुर्द बंद कर दिया। इस दौरान जेसीबी से उसकी कृषि भूमि पर स्थापित देवस्थान को भी खुर्द कर दिया। जब वह अपनी पत्नी के साथ पहुंचा और इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट गाली गलौज वह जाति सूचक शब्द कहे। मेरी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी को बंद कराया। ग्राम प्रधान फिरोज खान का कहना है कि यह भूमि राजस्व रिकार्ड में तालाब है। जिसको एक वर्ष पूर्व राजस्व अधिकारियों की टीम ने कब्जा मुक्त कर ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया था। जिसको अब ठीक किया जा रहा है। जिससे वहां जल स्रोत तैयार हो सके। बदसलूकी व जाति सूचक शब्द कहने के आरोप निराधार है। उधर पुलिस का कहना है कि ये राजस्व का मामला है।
Post Comment