×

सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर झूसी से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन से उतरते समय मौत से बचा युवक

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट एस पी कुशवाह।

देवरिया/प्रातः 5:30 बजे के लगभग झूसी प्रयागराज झूसी से गोरखपुर को जाने वाली ट्रेन नंबर 05003 से उतरते समय सलेमपुर में एक युवक मौत से बाल बाल बचा।
ज्ञात हो कि झूसी प्रयागराज से चलकर गोरखपुर को जाने वाली ट्रेन से उतरते समय एक युवक को गंभीर चोटे आ गई युवक ट्रेन के नीचे पटरी पर जाने से बाल बाल बच गया दूसरे युवक ने खींचकर ऊपर कर दिया यह देखा गया की ट्रेन चलने लगी स्टेशन पर बिल्कुल अंधेरा था कोई सुरक्षा कर्मी उपस्थित नहीं था घायल को इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं दिख रही थी एक महाकुंभ से स्नान करके लौट रहा यात्री ने घायल का काफी सहयोग किया सलेमपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर चारों तरफ घूम कर सुरक्षा कर्मियों को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी कोई सुरक्षा कर्मी दिखाई नहीं दिया और असुरक्षा और अंधेरा के बीच सलेमपुर के यात्री अंधेरी रात में प्लेटफार्म पर उतरने और चढ़ते हैं तथा रात वाली ट्रेन की प्रतिष्ठा भी करते हैं प्लेटफार्म पर सेड से आगे और पीछे यानी उत्तर और दक्षिण रोशनी की व्यवस्था नहीं रहती है यह आज देखा गया की वह युवक घायल अवस्था में पड़ा रहा अंधेरी रात से किसी की नजर नहीं पड़ रही थी एक कुंभ यात्री ने उसकी मदद करके किसी तरह से प्लेटफार्म के बाहर किया और कई यात्रियों का भी सहयोग उसे मिला लेकिन एक भी सुरक्षाकर्मी प्लेटफार्म पर मौजूद नहीं दिखे।

Previous post

ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी बनी जनता की परेशानी/

Next post

महाकुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना ठठिया प्रभारी एवं यातायात प्रभारी द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान

Post Comment

You May Have Missed