3 महीनों से गायब चल रहे हैं सफाईकर्मी, सफाई ना होने से ग्रामीणों में आक्रोश, जिम्मेदार मौन
ब्यूरो चीफ मेराज अहमद ईस्ट इंडिया टाइम्स
बहराइच: तीन महीने से ग्राम सभा में सफाई कर्मी गायब है जिससे गांव की हालत बदतर हो गई है सफाई कर्मी नहीं आने से मोहर्रम में ग्रामीणों को खुद ही सफाई करनी पड़ी है।एक तरफ सरकार जहां स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत का नारा दे रहीं हैं वही दूसरी तरफ जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से मुंह फेरे बैठे है। चित्तौरा विकास खंड के ग्राम पंचायत कुसौर में तीन महीने से सफाई कर्मी नहीं आया है जिस सम्बंध में कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बी डी ओ ,ऐ डी ओ पंचायत और प्रधान से की है पर कोई सुनने वाला नहीं है ग्रामीण विनोद, मनोज कुमार, मिजजन, पप्पू यादव, जगदेव, पेशकार का कहना है कि जब मोहर्रम का त्योहार होने पर हम लोगों ने ग्राम प्रधान शीतल प्रसाद से इसकी शिकायत की तो उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी नहीं आ रहा तो मैं क्या करूं मैंने ठेका थोड़े ही लिया है ग्रामीण फिरोज ने बताया मोहर्रम का त्योहार होने के नाते हम लोगों को खुद ही सफाई करनी पड़ रही है हम लोग इसकी शिकायत जिला अधिकारी से करेगे ग्रामीण शकील बताते है कि सफाई कर्मी नहीं आने से नाली मे कीड़े और मच्छर पैदा हो गए है और बरसात होने के नाते बीमारियां बढ़ गई है लोग गंदगी से बीमार हो रहे है इस सम्बंध में एडीओ पंचायत अशोक श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे पास 90 गांव है मैं हर गांव कैसे देख पाउंगा और जब सफाई कर्मी नहीं जा रहा तीन महीने से तो प्रधान उपस्थिति क्यूँ दे रहे है
Post Comment