×

चुभते नुकीले पत्थर, कीचड़ से गुजरने की मजबूरी कांवड़ यात्रा

ईस्ट इंडिया टाइम्स/ब्यूरो चीफ मेराज अहमद बहराइच

वजीरगंज बाजार से नंदवल अलीपुर बांध तक सड़कें गड्ढों में तब्दील हैं, यह सड़के यात्रियों को दे रही है मौत की दावत, कब कौन इस सड़क पर हादसे का शिकार हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। जिम्मेदार बने अनजान यात्री परेशान, कब होगा इन समस्याओं का समाधान,काँवड़ यात्रा करीब,लेकिन नँगे पाव पत्थर पर निकलेंगे नन्दवल क्षेत्र के काँवरिया योगी आदित्यनाथ का आदेश कावरियों पर फूल वर्षा करो, लेकिन यहां नुकीले पत्थरों से गुजरेंगे काँवरिया,फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत नन्दवल से बीते 14 वे वर्षों से महन्त जागेश्वरपुरी काँवरिया समिति नन्दवल के तत्वावधान में हजारों कावरियों का जत्था बाबा लोधेश्वरनाथ महादेवा बाराबंकी को सावन माह में जलविषेक करता चला आ रहा है। उसी क्रम में इस बार 2-8-2024 दिन शुक्रवार को कावंर यात्रा जाना सुनिश्चित हुआ है।बताते चले अलीपुर बांध से वजीरगंज बाजार तक लगभग 6 कि0मी0 रोड बालू खदान की वजह से ओवर लोड ट्रक निकलने के कारण रोड पूरी तरह उखड़ गई है। जिस पर पैदल चलना भी काँटो पर चलना है। इसी रास्ते से हजारों कावरियों का जत्था निकलना है।योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि जिस रोड से कावरियों को निकलना है, उस रास्ते को 72 घण्टे में दुरस्त कर दिया जाय।अब देखना यह है कि जिम्मेदार योगी आदित्यनाथ का आदेश का कितना पालन करेंगे।

Previous post

ईदगाह के पास सबारियों से भरा टेम्पू पलटा सी पी स्कूल के कई छात्र दबे एक गंभीर घायल

Next post

पाल चौराहे के हाइवे स्थित रामपुर कट पर युवक की मौत के बाद सड़क जाम करने वालों पर पुलिस ने 15 नामदर्ज सहित दो सौ अज्ञात पर लिखा मुकदमा

Post Comment

You May Have Missed