प्रधानी उपचुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर एसडीएम व सीओ ने पोलिंग बूथ का किया निरीक्षण
ईस्ट इंडिया टाइम्स/ ब्यूरो चीफ मेराज अहमद
बहराइच। विकास खंड जरवल अंतर्गत ग्राम पंचायत सूंसी में उपचुनाव के मद्देनजर मंगलवार को कैसरगंज एसडीम पंकज दीक्षित व पुलिस क्षेत्र अधिकारी अनिल कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी अमन कुमार वर्मा हुजूरपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा द्वारा पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम पंकज दीक्षित ने कानून व्यवस्था को चकबंद रखने के दिशा निर्देश दिए। आगामी 11 फरवरी 2024 को सूंसी की ग्राम प्रधान शिव प्रसाद यादव का निधन हो गया था। आज 6 अगस्त को फिर से उपचुनाव हो रहा है। जनता की माने तो प्रधान पद के प्रत्याशी एक पक्ष के सन्दीप उर्फ मनीष यादव,दूसरे पक्ष के अखिलेश कुमार यादव ,दोनों प्रत्याशी के बीच घमासान मुकाबला देखने को मिल सकता है। अब देखना होगा किसके सर पर होगा जीत का ताज और किसको मिलेगी शिकसत। उपचुनाव के मध्य नजर प्रशासन पूरी तरह से हैं अलर्ट।
Post Comment