थाना आईटीआई पुलिस ने गांजे के साथ एक युवक को क्या गिरफ्तार
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250118-WA0036-576x1024.jpg?v=1737217704)
उत्तराखंड
काशीपुर/उधमसिंह नगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेश पर जनपद में आदर्श आचार संहिता में प्रभावी चैकिंग व अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी व तस्करी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निकट प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई के आदेश पर बाजपुर रोड स्थित FCI गोदाम के पास थाना आईटीआई से अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र नारायण दास निवासी हरिशंकर मंदिर के पास श्यामपुरम कालौनी थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर उम्र 21 वर्ष को एक प्लास्टिक के हरे रंग के थैले में 117 पुड़िया में 898 ग्राम अवैध गांजा के साथ उप निरीक्षक जीवन सिंह चूफाल , उप निरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, कांस्टेबल नवीन भट्ट रमेश बग्याल द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना आईटीआई में मुकदमा धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
Post Comment