गौ काशी पर रोक लगाने के लिए बने टास्क फोर्स-विनोद चमोली विधायक धरमपुर
ईस्ट इंडिया टाइम्स फैयाज अहमद ब्यूरो उत्तराखंड
देहरादून– प्रदेश में गौकसी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी न किसी क्षेत्र से इस तरह के मामले देखने को मिल रहे हैं जिसके लिए प्रदेश में कई संगठन भी यूवी लगातार आवाज उठा रहे हैं।
बीते दिनों एक ऐसा ही मामला संज्ञान में आया जिसको लेकर क्षेत्रीय और हिन्दू संगठन के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और मौके पर स्थानीय विधायक द्वारा जाकर मामले में कठोर कार्यवाही होने का भरोसा दिला कर लोगों को शांत कराया गया। पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
वहीं विधायक विनोद चमोली ने कहा कि उनकी इस संबंध में सीएम धामी और एसएसपी अजय सिंह से बात हुई है और उन्होंने गोकशी पर लगाम लगाने के लिए स्पेशल टाक्स फोर्स बनाने को कहा है,जिससे इस तरह के मामलो कि पुनरावृति न हो।
Post Comment