×

कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव लड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस जनों में हड़कंप

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट फैयाज अहमद/

देहरादून/
उत्तराखंड में आज से ठीक दो दिन बाद निकाय चुनाव को लेकर मतदान होने हैं. चुनाव से ठीक दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने हरबर्टपुर नगरपालिका की चेयरमैन सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को बड़ा झटका दिया है. बता दें सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी रोहिला के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है.
मतदान से दो दिन पहले SC का बड़ा फैसला
हरबर्टपुर नगरपालिका सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी रोहिला को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट की सिंगल बेंच ने हाईकोर्ट की डबल बेंच के आदेश को रद्द करते हुए यामिनी रोहिला को चुनाव लड़ने से रोक दिया है. यह मामला जाति प्रमाण पत्र से जुड़ा हुआ है. जाति प्रमाण पत्र के आधार पर रिटर्निंग अधिकारी ने आपत्ति जताई थी. सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग अधिकारी के आदेश को बहाल करते हुए यामिनी के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. जिससे राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

Post Comment

You May Have Missed