×

प्रशासन व अधिवक्ताओं के साथ वन रेंजर ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में तहसील परिसर में कराया छायादार पौधों का रोपड़

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

प्रशासन व अधिवक्ताओं के साथ वन रेंजर ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में तहसील परिसर में कराया छायादार पौधों का रोपड़

कायमगंज/फर्रुखाबाद
पर्यावरण संरक्षण एवं शुद्धता का संदेश दे एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में एसडीएम तथा वन रेंजर ने अधिवक्ताओं के साथ तहसील परिसर में छायादार वृक्षों का पौधा रोपड़ किया ।
उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह, वन विभाग रेंजर राजेश कुमार एवं वकीलों ने सहयोग से वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम अवसर पर तहसील परिसर में आम व अशोक के पेड रोपे गए। वृक्षारोपड़ अवसर पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि एक पेड़ सौ पुत्रों के समान है। पेड़ लगने से वातावरण और पर्यावरण शुद्ध होगा। और हम सभी को स्वच्छ हवा मिलेगी। पेड वर्षा के लिए भी सहायक और उपयोगी माने जाते हैं । कार्यक्रम में नायव तहसीलदार सृजन कुमार, नायव तहसीलदार मनीष कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विशेश्वर दयाल यादव, सचिव अवनीश गंगवार, फहीम खां आदि मौजूद रहे

Post Comment

You May Have Missed