×

कोटला चुंगी चौराहे का नाम बदले जाने को लेकर भीम आर्मी ने जताया विरोध नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । कोटला चुंगी चौराहे का नाम पंडित बनारसीदास चौराहा रखे जाने का प्रस्ताव चर्चाओं में आने के बाद से ही सर्दी में भी सियासी गर्मी का अहसास हो चला है और राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जहां, कुछ लोग अपने क्षेत्र की पुरानी पहचान को बदलकर सिटी को स्मार्ट बनाने की दिशा में प्रयास करते हुए नज़र आ रहे हैं वहीं, कुछ इसका जमकर विरोध करते हुए यथास्थिति रखे जाने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने भी बुधवार को नगर आयुक्त नगर निगम फिरोजाबाद के नाम एक ज्ञापन दिया। जिसमें, कोटला चुंगी चौराहे को डा० भीमराव अम्बेडकर किए जाने एवं शहर में किसी भी एक चौराहे का नाम महर्षि बाल्मीकि के नाम से किए जाने का प्रस्ताव रखा।

दिए गए ज्ञापन में लिखा है कि, पिछले वर्षों में नगर निगम फिरोजाबाद के अन्तर्गत आने वाले चौराहे पर संत गुरुओं और महापुरूषों के नाम से रखे जा चुके है। क्योंकि, नगर निगम फिरोजाबाद में परम पूज्य भीमराव अम्बेडकर और महर्षि बाल्मीकि महाराज के अनुयायी अधिक संख्या में रहते है। लेकिन नगर निगम फिरोजाबाद के अन्तर्गत कोई भी चौराहे का नाम डा० भीमराव अम्बेडकर के नाम से नहीं है और ना ही महर्षि बाल्मीकि के नाम से कोई चौराहा प्रस्तावित किया गया है। इसलिए, कोटला चुंगी चौराहे का नाम डा० भीमराव अम्बेडकर के नाम से रखा जायेऔर वहां पर बाबा साहब की प्रतिमा भी लगाई जाये। साथ ही, शहर के किसी भी एक चौराहे का नाम महर्षि बाल्मीकि के नाम से रखा जाये तथा, महर्षि बाल्मीकि की प्रतिमा भी लगाई जाये।

जिला संयोजक / भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पाल सिंह लल्लू ने चेतावनी देते हुए लिखा है कि, आपके नगर निगम द्वारा कोटला चुंगी को पंडित बनारसीदास चौराहा बनाया जा रहा है। जिसका भीम आर्मी भारत एकता मिशन फिरोजाबाद पूरा विरोध करते हुए इस ज्ञापन के माध्यम से आपको अवगत कराना है की, यदि, हमारी मांगो को 15 दिन के अन्दर नहीं माना गया तो भीम आर्मी भारत एकता मिशन फिरोजाबाद एक बड़ा आन्दोलन करने को बाध्य होगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम व शासन प्रशासन की होगी।

Post Comment

You May Have Missed