×

नगर निगम आयुक्त ने की स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्यो की समीक्षा।

व्यापारियो को ट्रेड लायसेंस लेना अनिवार्य,नगर निगम आयुक्त।

रिपोर्ट मनोज कुमार सोनी

सिंगरौली/मध्यप्रदेश/नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा ने स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा बैठक निगमायुक्त ने निर्देश दिये कि स्वच्छता सर्वेक्षण से संबंधित कार्यो को समय पूर्ण करे। उन्होंने निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्र मे स्थित पार्को में विशेष साफ सफाई कराये सम्बंधित जोन से सहायक यंत्री उनके वार्डो में मौजूद सभी पार्कों की देख-रेख सुनिश्चित करेंगे।
पार्क की साफ-सफाई व बागवानी अपशिष्ट का समय पर उठान किया जाए। पार्को में सिविल कार्य, झूलों व ओपन एयर जिम की मरम्मत जैसे बुनियादी कार्य करवाए जाएं। उन्होंने सभी पार्कों का दौरा कर उनमें क्या-क्या कार्य करवाए जाने हैं, उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त के द्वारा दल गठित कर दल से सलग्न अधिकायो को निर्देश दिए समय समय पर पार्को का निरीक्षण किया जायेगा तथा कमी मिलने से संबंधितो के विरूद्ध कार्यवाही किया जायेगा।
निगायुक्त साफ साफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सर्वजनिक स्थलो की साफ सफाई व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रहें वार्डो में कचरा संग्रहण करने वाले वाहन समय पर पहुचे कचरे का उठाव सुनश्चित कराये। निगमायुक्त ने निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्र वाल पेटिंग के माध्यम से नगारिको को स्वच्छता से प्रति प्रेरित करने के लिए आकार्षक वाल पेटिंग कराये। नाले नालियो की सफाई कराने के साथ उनको जाली से ढकने का भी प्रबंध करे।
निगमायुक्त ने राजस्व एवं जल कर वशूली की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए राजस्व एवं जल कर की शत प्रतिशत वशूली सुनिश्चत करें। जल कर समय पर जमा नही करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही की जाये। नगरी क्षेत्र में व्यपार करने वाले व्यापरियों का शत प्रतिशत ट्रेड लायसेंस बनाया जाना अनिवार्य है व्यापरियो को ट्रेड लायसेंस बनवाने के लिए प्रेरित करे।बिना ट्रेड लायसेंस एवं बाजार बैठक की लायसेंस के बिना व्यापर करने वाले व्यापरियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाये। स्वच्छता सर्वेक्षण में अब कम समय रह गया है। इसलिए समन्वय बनाकर कार्य किया जाये ताकि देश एवं प्रदेश स्तर से स्वच्छता की जारी होने वाली रैकिंग में सिंगरौली नगर निगम उतकृष्ट स्थान प्राप्त कर सके। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, नगर निगम उपायुक्त आरपी बैस, सहायक होता यंत्री संतोष पाण्डेय, पी.के सिंह, अलोक टीरू विधि अधिकारी अक्षत उपाध्याय सहित उपंयत्री वार्ड प्रभारी, स्वच्छता निरीक्षक उपस्थित रहे।

Previous post

सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र बिनौली पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की 10 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ कार्यक्रम

Next post

कोटला चुंगी चौराहे का नाम बदले जाने को लेकर भीम आर्मी ने जताया विरोध नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Post Comment

You May Have Missed