×

कबाड़ माफियाओं द्वारा खुलेआम कबाड़ का कारोबार धड़ल्ले से जारी।

सिंगरौली,

नवानगर थाना अंतर्गत पुराना चर्चित कबाड़ माफिया बेखौफ तरीके से परियोजनाओं के सुरक्षा अधिकारीयों की मिली भगत से बड़े पैमाने पर कबाड़ का चोरी का कारोबार धड़ल्ले से जारी,बड़े-बड़े स्पेयर पार्ट्स एवं पाइप कटिंग करवरकर बड़े पैमाने पर कबाड़ का गोरख धंधा का कारोबार फल फूल रहा है। आखिर किसका संरक्षण यह कबाड़ माफिया पर,क्या सिंगरौली के आला अधिकारी मामले को गंभीरता से लेकर कानूनी कार्रवाई करते हैं,या लीपा पोती।पूरी खबरें विस्तार से बहुत ही जल्द आखिर इस कबाड़ माफिया के ऊपर कहां-कहां मुकदमा पंजीकृत है आखिर किसके संरक्षण में कबाड़ का दुकान संचालित पूरी खबरें विस्तार से।

Post Comment

You May Have Missed