×

महिलाओं ने लगाया सिंगरौली पुलिस पर गंभीर आरोप।

व्यापारियों ने किया घंटों सड़क जाम पुलिस का किया जमकर विरोध।

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो सिंगरौली।

सिंगरौली,बैढ़न कोतवाली अंतर्गत सोमवार के रात्रि नौगई निवासी सुरेश सोनी के घर में लगभग दर्जनों पुलिसकर्मी घुसे रात्रि 3:00 बजे के आसपास घर के अलमारी व बेड को खोलकर सोने चांदी के जेवरात एवं नगद पैसा के साथ महिला के साथ मारपीट करके पति को उठा कर पुलिस द्वारा बैगर बताएं कहां ले जाएंगे बौखलाए पत्नी ने मंगलवार के सुबह सिंगरौली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी बीती बात को आवेदन द्वारा लिखित दिया गया लेकिन मंगलवार तक कोई जानकारी न होने पर विंध्यनगर पुलिस द्वारा मंगलवार के रात्रि गनियारी निवासी भरत सोनी को पुलिस द्वारा बगैर सूचना के घर में घुसकर सभी कमरों की तलाशी कर भरत सोनी को थाने ले जाया गया जिसमें गुस्साए सभी दुकानदारों द्वारा बुधवार को सुबह अंबेडकर चौक से लेकर तुलसी मार्ग तक घंटों सड़क पर बैठकर व्यापारियों द्वारा जमकर सिंगरौली पुलिस का विरोध किया गया एवं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी किया गया। पुलिस की इस रवैया से व्यापारियों में भारी आक्रोश भरा हुआ है। वही व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविकांत सोनी द्वारा बताया गया कि पुलिस द्वारा बगैर किसी सूचना के किसी के घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट एवं लूटपाट करने का यह जो मामला सामने आया है।यह सरासर निंदनीय है उन्होंने जिले के आला अधिकारीयों से मांग किया है कि मामले को गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें,धरने पर बैठे सभी व्यापारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नेता व वरिष्ठ समाजसेवी भास्कर मिश्रा मौके पर पहुंचकर उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ जो रवैया सिंगरौली पुलिस द्वारा किया जा रहा है यह सरासर गलत है मैं इन व्यापारियों के साथ सदैव खड़ा रहूंगा। साथ में सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed