×

यूपी सिंह को मोरवा,कपूर त्रिपाठी को जीयावन थाने का कार्यभार सौंपा गया।

पुलिस अधीक्षक ने कई थानें प्रभारीयों का किया गया फेर बदल।

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट।

सिंगरौली,सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खन्नी द्वारा लॉयन ऑर्डर बनाए रखने के लिए कई प्रभारी निरीक्षकों का किया गया फेर बदल।पुलिस लाइन में रहे उमेश प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक मोरवा थाना प्रभारी का कमान संभालने को मिला एवं मोरवा प्रभारी रहे कपूर त्रिपाठी को जीयावन थाने का कार्यभार सौंपा गया राकेश साहू राका को पुलिस लाइन से बरगवा राजेंद्र पाठक को जीयावन से हटकर पुलिस लाइन जितेंद्र सिंह भदोरिया को पुलिस लाइन से सराई शिवपूजन मिश्रा पुलिस लाइन से माड़ा शेषमणि पटेल को सरई से हटकर पुलिस लाइन में तैनात कर दिया गया है।पिछले कई दिनों से थाना प्रभारी के फेर बदल को लेकर जिले में काफी हलचल चल रही थी,पुलिस अधीक्षक मनीष खन्नी द्वारा जिले में बड़ा फेरबदल करते हुए कानून व्यवस्था को बनाए हेतु फेर बदल किया गया। यूपी सिंह को मोरवा का कमान संभालते ही उनके चाहने वाले का खुशी का माहौल देखा गया अपराधियों में खौफ का माहौल होने लगा है।

Post Comment

You May Have Missed