ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।
थाना मऊदरवाजा के मौहल्ला बहादुरगंज तराई
निवासी 35 बर्षीय दिलीप शर्मा बढईगीरी का कार्य करता था उसकी पत्नी शादी के बाद से ही अपने
ग्राम पचगामा शाहबाद में
ही रहती थी। बीबी के जाने
के गम में दिलीप शराब पीने का आदी हो गया था।
कुछ दिन पहले उसने विवाद
करने के बाद अपने मकान
के बीच में दीवार उठा ली।
बीते दिन दिलीप ने अपनी मां उर्मिला से मकान के
कागज़ात मागे बोला मकान
बेचना है उसकी मां ने कहा
मकान में तीनो भाईयों का
हिस्सा है तुम्हारा अकेला
जो हिस्सा होगा वह मिलेगा
मां उर्मिला ने कागज़ात नहीं
दिये इस पर वह नाराज हो
गया। पटियाली निवासी बहन
सीमा भी दो दिन पहले घर
आई थी सीमा ने बताया हमारा भाई शराब पीने का
आदी था जिससे उसका दिमागी संतुलन खराब हो
गया था दिन भर पानी से
नहाता था कुछ दिनो पहले
लड़ाई के कारण दीवाल उठाई थी। मृतक दिलीप तीन भाइयों बहन में सबसे बड़ा था। मां उर्मिला ने बताया कि दिलीप ने दिन में मकान के कागज मागे थे मैंने कागज देने से मना कर दिया इस बात पर वह नाराज हो गया था। उन्होंने बताया हमारे छोटे
बेटे विकास की पत्नी रोली
ने दीवाल पर चढ़ कर देखा
दिलीप दुपट्टे पर से फांसी पर लटका था। घटना की सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद थाना मऊदरवाजा पुलिस ने पहुंच कर आगे की कार्यवाही शुरू की।