फिरोजाबाद ।

उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र प्रताप सिंह की सूचनानुसार जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में 8 अगस्त को प्रातः 11 बजे कृषि यंत्रों हेतु कृषकों का चयन और 27 जून से 12 जुलाई के मध्य कृषकों द्वारा कृषि विभाग में रोटावेटर, चैप कटर, राइस मिल, दाल मिल, ऑयल मिल, फार्म मशीनरी बैंक, लेजर लैंड, लेवलर, पोटेटो पलांटर, पोटेटो डिगर, स्ट्रा रीपर, हैरो, कल्टीवेटर, कम्बाइन हार्वेस्टर, हैपी सीडर, सुपर सीडर, बेलिंग मशीन इत्यादि कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किए गए थे। जिसका चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि, कृषि यंत्रों हेतु पूर्व में चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाता था। पारदर्शता लाने के उद्देश्य से लेकिन , वर्तमान में ई-लॉटरी की व्यवस्था की गई है। ई-लॉटरी प्रकिया में 8 अगस्त को कस्टम हायरिंग सेंटर, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाई टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग सेंटर एवं किसान ड्रोन आदि की ई-लॉटरी नही कराई जायेगी। उन्होंने, कृषि यंत्रों हेतु आवेदन करने वाले समस्त कृषकों से ई-लॉटरी की प्रक्रिया में प्रतिभाग करने की, अपील की है।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *