फिरोजाबाद।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत वृहस्पतिवार को सी.एल. जैन महाविद्यालय में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें, बैनर के माध्यम से छात्र छात्राओं को वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करने, यातायात नियमों, संकेतों और सिग्नलों का पालन करने शराब पीकर वाहन न चलाने आदि के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ.वैभव जैन, डॉ. जी सी यादव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती पूजा त्यागी व अन्य उपस्थित रहे।