दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट।

सिंगरौली महिला पुरुष व युवाओं ने किया रक्तदान प्रमाण पत्र देकर रक्तवीरों का किया सम्मान
पोरसा बजाज फाइनेंस टीम एवं न्यू बनारसी दास सोशल फाउंडेशन सोसाइटी पोरसा के संयुक्त तत्वाधान में आज संत वाटिका गोरेलाल की धर्मशाला पोरसा पर सैकड़ो रक्तवीरों ने रक्तदान किया जिसमें मुख्य अतिथि थाना प्रभारी पोरसा रामनरेश सिंह यादव ,विशिष्ट अतिथि अनुराधा देवेश सिंह तोमर जनपद अध्यक्ष ,जसराम गुप्ता अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष ,डॉ अनिल गुप्ता लायंस मुक्तिधाम अध्यक्ष ,अंकुर गुप्ता बजाज फाइनेंस व उनकी टीम ,रवि गुप्ता न्यू बनारसी दास सोशल फाउंडेशन सोसाइटी पोरसा आदि उपस्थित रहे जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक ग्वालियर से चलित रक्त वाहन ब्लड कलेक्शन बेन के साथ ब्लडबैंक प्रभारी डॉक्टर अर्चना छारी ,केके शर्मा, रणजीत सिंह, रजनी शल्या, एसके श्रीवास ,आर एन जोशी, अनुराग दुबे आदि ब्लूडबैंक टीम के द्वारा रक्तवीरों से रक्त को एकत्रित किया और ग्वालियर ब्लडबैंक मे जमा किया जिन लोगों को रक्तदान की आवश्यकता होगी उस समय यह रक्त क्षेत्र वासियों के लिए उपयोगी होगा पूर्व मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने सभी सहयोगी संस्थाओं एवं क्षेत्र वासियों व रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया रक्तदान कार्यक्रम में अनिल चौहान ,पवन शर्मा, पवन तोमर, मोहित उच्च ,उदयवीर तोमर बजाज फाइनेंस टीम,माथुर वैश्य इंटरनेशनल महिला अपूर्वा क्लब, माथुर वैश्य ग्लोबल क्लब,अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन इकाई पोरसा ,भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल पोरसा ,आदि सामाजिक संगठनों का सहयोग रहा।