ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित


फर्रुखाबाद / बाहर खेल रहे बच्चों पर मकान के मुख्य दरवाज़े का छज्जा गिरने से पांच बच्चे गंभीर घायल हो गए सभी घायलों को उपचार के लिए डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घायल बच्चो मे प्रीति 14 वर्ष पुत्री महिपाल निवासी हड़ाई हुसैनपुर अमृतपुर, कीर्ति उम्र 12 वर्ष पुत्री महिपाल, आराध्या उम्र 7 वर्ष पुत्री धनपाल, शशि 7 वर्ष पुत्री रघुपाल, मोदी उम्र 6 वर्ष पुत्र धनपाल निवासी हारी हुसैनपुर अमृतपुर के नाम शामिल हैं.
परिजनों द्वारा बताया कि घर के मेंन गेट पर छज्जा पड़ा हुआ है एक बच्ची छज्जे के ऊपर खेल रही थी और बाकी के बच्चे छज्जे के नीचे बाहर खेल रहे थे तभी अचानक एक साथ छज्जा भर भराकर सभी बच्चों के ऊपर आ गिर गया और बच्चे उसमे दब कर घायल हो गए.
सभी घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है जिसमे दो बच्चों की हालत चिंता जनक हुई है दोनों को जनपद के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया.घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी पुलिस अधीक्षक आरती सिंह सीएमओ डॉ अवनिद्र कुमार जिला अस्पताल मौके पर पहुंचे सभी बच्चों का हाल जाना।