ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट के के


फर्रुखाबाद-
फतेहगढ़ के ग्वालटोली टिलिया में एक छोटा गाय का बच्चा एक मकान की छत पर किसी प्रकार चढ़ गया गाय ने छत से चलांग लगा दी जिससे गाय को काफी चोट आ गई गाय की चोट की सूचना फतेहगढ़ के पशु चिकित्साला के डॉक्टर सुनील कुमार को सूचना देने के लिए 15 से 20 लोगों ने फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया मोहल्ला वासियों ने भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी राहुल राठौर को जानकारी दी राहुल राठौर ने पशु चिकित्सा सुनील कुमार को 10 से 12 बार फोन लगाया तब कहीं एक बार जाकर फोन उठा राहुल राठौर ने घायल गाय की सूचना दी डॉक्टर ने इलाज कराने से इनकार कर दिया फिर राहुल राठौर ने बढ़पुर पशु चिकित्सा मनोज शर्मा को सूचना दी उन्होंने डॉक्टर को भेजा गाय का इलाज किया।
राहुल राठौर ने पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार के खिलाफ कार्रवाई कराई के लिए पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचना दी है की भाजपा सरकार को पशु चिकित्सक डॉक्टर सुनील कुमार बदनाम करने की चक्कर में पशुओं का इलाज नहीं कर रहे हैं।