ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीरे देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ग्राम टांडा अमीनचंद निवासी जगजीत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह कोतवाली में तहरी देकर आरोप लगाते हुए बताया विपक्षी जसविंदर सिंह गिल,पर भूमि हड़पने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की है। जगजीत सिंह ने बताया चेक बाउंस हो जाने पर जसविंदर गिल से पंचायत कर मामले को निपटने का प्रयास किया तो उनके साथियों में कुलदीप सिंह अतु, गुरमीत सिंह द्वारा डरा धमकाकर भूमि का बेनामा कराने का प्रयास किया गया भूमि प्रकरण को लेकर एसडीएम व कुमाऊं कमिश्नर को शिकायती पत्र भी दे रखा है।भूमिका मामला कोर्ट में विचारधिन है।देर रात्रि के लगभग 9:30 बजे अपने बन्नाखेड़ा जिम से घर वापस जा रहा था रास्ते में घात लगाए बैठे जसविंदर गिल,कुलदीप सिंह अतु मलकीत सिंह, सुखदेव सिंह,लखविंदर सिंह,बलदेव सिंह, अमन सिंह इन लोगों ने रास्ते में रॉक गाली गलौज एवं लाठी डंडे धारदार हथियारों से लैस होकर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त न्याय की गुहार लगाते आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता कुलविंदर सिंह किंदा,मंगा सिंह, सुरजन सिंह,बिट्टू बाजवा,सतपाल बाजवा,आदि मौजूद थे।वही चुनावी रंजिश को लेकर देर रात्रि में कुछ लोगों ने तलवार लाठी डंडे तमंचे लेकर ग्राम टांडा अमित चंद की निवासी गुरमीत सिंह को घेर कर मारने का प्रयास किया।जिस पर अपनी जान बचाकर घर में छुप गया।आक्रोशित ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सीमा कौर के पति जसपाल सिंह बिल्लू प्रमुख किसान जसविंदर सिंह गिल के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचकर एसआई प्रहलाद सिंह का घिराव कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।जिस पर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।पुलिस द्वारा गुरमीत सिंह का मेडिकल कराया जा रहा है। पीड़ित गुरमीत सिंह ने बताया चुनावी रंजीस को लेकर रनजीत सिंह उर्फ जीता,मोनू उर्फ मांड,पप्पू यादव सुरजन सिंह बेल पड़ाव जगजीत सिंह उर्फ सनी,तरसेन सिंह, विकी सहित कुछ अज्ञात लोग 8-10 गाड़ियों से लाठी डंडे तलवार अबैध तमंचे लेकर मेरे घर पर आ गए और गाली गलौज की जान से मारने की धमकी थी पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।