ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड /
बाजपुर /उधमसिंह नगर: लगातार मूसलाधार बरसात के चलते सुबह अल्लाह 5: बजे बेरिया रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी लेबडा नदी के पुल के ऊपर से लगभग 1 फीट पानी उतरने लगा सूचना मिलते ही एडीएम पंकज उपाध्याय एसडीम डॉ अमृता शर्मा तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने 15 वीं वाहिनी एनडीआरफ टीम को साथ लेकर राहत एवं बचाव कार्य कराए गए। इसके साथ ही उनके द्वारा जेसीबी मशीन से रोड पर सिल्ट को भी हटाया गया लोगों के घरों के रास्ते भी खोले गए।एडीएम पंकज उपाध्याय ने इंदिरा कॉलोनी वालों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बाजपुर वासी बाढ़ को लेकर काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोंनो पुलों के निर्माण एवं तटबंध के लिए 23 करोड रुपए का जियों जारी किया।वहीं सूचना मिलते ही गदरपुर के लोकप्रिय विधायक अरविंद पांडे बेरिया रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी में जाकर लोगों से उन्होंने वार्ता की उन्होंने कॉलोनी वासियों के लिए खाने के लिए डीएम को फोन करके खाने के पैकेट भिजवाने के लिए कहा जिस पर डीएम ने एसडीम डॉक्टर अमृता शर्मा को निर्देश दिए खाने के पैकेट बटवाए जाय। अरविंद पांडे ने कहा बेरिया रोड स्थित लेबडा के दोनों पुल एवं ग्राम चकरपुर में लेवड़ा के पुल का जल्द ही निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहां बाढ़ से बचाने के लिए सरकार द्वारा धनराशि स्वीकृत की गई है दोनों पुलों का टेंडर निकलवा कर जल्द ही निर्माण कर दिया जाएगा और बाढ़ से बचाने के लिए सरकार वचनबद्ध है और इस पर कार्य कर रही है जल्द ही इसमें कार्य को अंजाम दिया जाएगा। इसके साथ इन्होंने कहा ग्राम चकरपुर में स्थित रेलवे का पुल भी चौड़ा बनवाया जाएगा इस पर डीआरएम से बात की गई है।वही नैनीताल रोड स्थित लेबडा के पुल पर दोनों साइड सड़कों पर लगभग 3 फीट पानी चल रहा था जिस पर पुलिस प्रशासन ने नैनीताल को जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को रोकते हुए उन्हें शहीद भगत सिंह चौक से कैशोवाला वन्नाखेड़ा बेल पड़ाव हो तो हुए जाने के लिए निर्देश दिए गए।