तरुण मिस्टर फेयरवेल सृष्टि बनी मिस फेयरवेल
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ बडौत बिनौली ब्लॉक के तितरौदा के ओमेगा वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को विदाई समारोह हुआ। जिसमें जूनियर छात्र छात्राओ ने सीनियर को भावपूर्ण विदाई दी।
समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. केपी सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विधार्थी कठिन परिश्रम व लगन से अपना लक्ष्य प्राप्त कर माता- पिता व गुरुजनों का नाम रोशन करें। समारोह में छात्राओं ने संगीत की धुनों पर स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, हास्य नाटिका, लोक नृत्य आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर किया। कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को उपहार देकर विदाई दी। आयोजन में रैंप पर छात्र छात्राओ द्वारा दी गई प्रस्तुति को देखकर निर्णायकों ने कक्षा 12 के छात्र तरुण को मिस्टर फेयरवेल तथा छात्रा सृष्टि को मिस फेयरवेल चुना। दीपांशी व इशांत के
संचालन में हुए समारोह में प्रधानाचार्य डा.केपी सिंह, प्रबंध समिति सदस्य चौधरी मनोज कुमार एडवोकेट, एडवोकेट देवेंद्र शर्मा, किरणपाल प्रधान, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
फोटो: तितरौदा के ओमेगा वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रस्तुति देते विधार्थी
Post Comment