×

किसान बिजली को लेकर भड़के, तहसील में उठाई जोरदार आवाज, डी एम को सौपा ज्ञापन

रिपोर्ट आदिल अमान ईस्ट इंडिया टाइम्स
कायमगंज/फर्रुखाबाद
अखिल भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारी तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने डीएम को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा। किसान नेताओं ने कहा बिजली के बिल अधिक आ रहे है। जबकि खर्च कम हो रही है लेकिन आज तक समाधान नहीं हुआ। बरझाला के जेई फोन नहीं उठाते है। उन्हे हटाया जाए। कायमगंज व फैजबाग कृषि प्रभारी व बीटीएम की कार्यशैली किसानें के प्रति सही नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई की जाए। गांव ममापुर में नालियों की सफाई आज तक नहीं हुई है। नालियों का पानी गलियों व खेतो ंकी तरफ बह रहा है। कई बार शिकयत की लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। 18 घंटे किसानों को बिजली लेने के आदेश है लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी सरकार के आदेश की धज्जिया उड़ा रहे है। इस दौरान जिलाध्यक्ष डा. प्रेमचंद्र सक्सेना, अजय कुमार गंगवार, रमेश चंद्र, मोतीलाल सेनापति, गंगाराम, बाबू राम पाल, हुकुम सिंह, राकेश कुमार, कश्मीर सिंह गंगवार, नौरंगी लाल, जयवीर शाक्य आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed