×

वरासत में गलत रिपोर्ट पर कानूनगो व लेखपाल को निलंबित के निर्देश डीएम ने दिये

रिपोर्ट आदिल अमान ईस्ट इंडिया टाइम्स
कायमगंज/फर्रुखाबाद
वरासत में गलत रिपोर्ट लगाने पर डीएम ने कानूनगो व लेखपाल को निलंबित करने निर्देश दिए है। सम्पूर्ण समाधान दिवस 188 शिकायतों में 14 का निस्तारण हुआ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व एसपी आलोक प्रियदर्शी की मौजूदगी में हुआ। समाधान दिवस में डीएम ने साफ कहा कि शिकायकर्ता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। 7 दिन के अंदर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए, जिस विभाग की शिकायत है। उस विभाग से संबंधित अधिकारी मानीटरिंग भी करे। उन्होंने कहा यदि कोई शिकायकर्ता फर्जी शिकायत कर रहा है और जांच में सहयोग नहीं कर रहा है तो निस्तारण के लिए टीम बनाए और दोनो पक्षों को सुने। भौतिक के अलावा अभिलेखीय निरीक्षण करे। गांव के दो व्यक्तियों को गवाह के तौर पर शामिल करे और उसे निस्तारण के बारे में बताए। उन्होंने मातहतों को साफ निर्देश दिए कि निस्तारण में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। डीएम ने एसडीएम को निर्देशित किया कि जमीन से संबंधित शिकायतों की सूची बनाकर न्यायालय में बिचाराधीन मामलों को अलग सूची में दर्ज करे। जबकि न्यायालय रहित शिकायतों का जल्द निस्तारण करे। फरियादियों में कुबेरपुर निवासी अमान वरासत के संबंध में शिकायत की। इस पर डीएम ने मौके पर कानूनगो व लेखपाल को बुलाया। सभी अभिलेख चेक किए। जहां गलत रिपोर्ट पाई जाने पर कानूनगो जगदीप सिंह व गिर्द के लेखपाल निखिल मिश्रा को निलंबित कर दिए। जब डीएम के पास बिजली विभाग की समस्याए ज्यादा आई तो उन्होंने एक्सईएन विद्युत संजीव कुमार को बुलाया और निर्देशित किया कि वह शमसाबाद, नवाबगंज, कंपिल, कायमगंज कैंप लगाए। कैंप से पहले एक सप्ताह तक प्रचार प्रसार करे। कैंप में एक्सईएन स्वयं मौजूद रहे। पूरा रजिस्टर मेंटेन करे। 15 दिन के अंदर समस्या का निस्तारण करे। कंपिल क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी गौरक्षक दानवीर सिंह ने हल्का इचार्ज गौवंश तश्करों से सांठ गांठ कर मोटी रकम लेकर छोड़ देते है। उन्होंने कार्रवाई मांग की। रायपुर के मोहममद वकील ने कहा कि उनकी जमीन पर कुछ लोगो ने कब्जा कर लिया है। कंपिल के बिल्सड़ी निवासी ओमशिव चतुर्वेदी ने फरियाद कि एक ही व्यक्ति के दो नामों पर तीन शस्त्र लाईसेंस फर्जी आईडी बनाकर लिए गए है। इस पर एसपी ने सीओ को जांच के आदेश दिए। कंपिल क्षेत्र के गांव जिनौल निवासी रघुवीर सिंह ने फरियाद कि क्षेत्रीय लेखपाल 10 हजार रुपए पैमाइस के नाम पर रिश्वत मांगी। किसान नेताओं ने शमसाबाद सीएचसी अधीक्षक को हटाने की मांग की। इस दौरान 188 शिकायती पत्र आए जिसमें 18 का निस्तारण किया गया। इस मौके पर सीडीओ अरविंद्र कुमार मिश्रा, एसडीएम रविंद्र सिंह, तहसीलदार विक्रम सिंह जाहर, सीओ जय सिंह परिहार, सीएमओ समेत जिले के अधिकारी व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।
समाधान दिवस के बाद डीएम, एसपी प्रशासनिक अमले के साथ बाईपास स्थित सदभावना पार्क पहुंचे। जहां वृक्षारोपण किया। वहां बड़ी बड़ी घास देख कर डीएम बीडीओ से नाराज हुए। उन्होंने संबंधित सचिव से स्पष्टीकरण मांगा है।
समाधान दिवस के दौरान स्वास्थ विभाग की ओर से हैल्थ डेस्क लगाई गई जिसमें लोगो के स्वास्थ का परीक्षण किया गया और दवाईया वितरित की गई। वही गर्मी को देखते हुए ओआरएस का वितरण किया गया।

Post Comment

You May Have Missed