रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राज शर्मा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रभारी मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि 1 सितंबर 2025 से लागू नई सर्किल रेट लिस्ट में जमीनों के रेट में अचानक अत्यधिक वृद्धि की गई है, जिससे जनमानस और व्यापारियों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में मंडल ने जनपद कन्नौज में सर्किल रेट की पुनः समीक्षा कर जनहित में संशोधन करने एवं संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने का अनुरोध किया। मंडल ने कहा कि इससे जनता और व्यापारियों को होने वाली समस्याओं को रोका जा सकेगा। इसी कड़ी में तहसील तिर्वा में वकीलों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने भी पहुंचकर अपना समर्थन जताया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राज शर्मा और समाजसेवी विनय दुबे ने कहा कि सर्किल रेट को कम करने के लिए जिला प्रशासन को पुनः समीक्षा करनी चाहिए। इसके बाद नई रेट लिस्ट में सभी व्यापारिक संगठनों, इत्र संगठनों और तहसील वार एसोसिएशन के अध्यक्षों की राय को शामिल कर उचित सूची जारी की जाए। धरना स्थल पर विनय दुबे समाजसेवी एवं पूर्व सदस्य जिला पंचायत, विपिन कटियार नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मानीमऊ, संजीव पांडेय, रवि शुक्ला, आशीष पाल, रणबीर सिंह, किशन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *