रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।

प्रत्येक बर्ष की भांति इस वर्ष भी बारहवी-उल-अव्वल 5 सितंबर शुक्रवार को पैगम्बर ए इस्लाम का जन्म दिन सीरत कमेटी के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया जायेगा। पुलिस प्रशासन ने जुलूस में शामिल होने वाले घोड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक डाक्टर संजय कुमार ने आज सायं कोतवाली में कार्यक्रम के आयोजक सीरत कमेटी के साथ बैठक की अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार
ने आयोजकों को सुझाव दिया कि जूलूस में घोडो को शामिल न किया जाए। जूलूस में बजने वाले लाउडस्पीकर की ध्वनि से घोड़े विदक सकते हैं। जूलूस को शांतिपूर्वक ढंग से निकलने को कहा गया। बैठक में सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, इन्स्पेक्टर राजीव कुमार, सीरत कमेटी के सदर सैयद काजी, मुताहिर अली सेक्रेटरी, गुलज़ार अहमद खां प्रवक्ता आसिफ़ कुरेशी मुजफ्फर हुसैन रहमानी हाजी इकलाख खान आदि लोग मौजूद रहे। जिन्होंने पुलिस के सुझाव पर सहमति व्यक्त की पराम्परागत ढंग से निकलने बाले जूलूस में प्रति बर्ष करीब आधा दर्जन घोड़ो के अलावा दो ऊंट शामिल होते थे। इस बर्ष जूलूस में ऊंट शामिल किए जाने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। मालुम हो कि कल शाम 4 बजे जूलूस मस्जिद जान अली खांन रकाबगंज से उठकर शहर के मुख्य मार्ग
तिकोना, पक्का पुल, किराना बाजार चौक, नेहरू रोड घुमना बाजार होता हुआ मदरसा मुफ्ती साहब, नितगंजा पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो जायेगा।
मरकजी गाड़ी पर ध्वनि विस्तारक यंत्र पर नात शरीफ और चौक पर आलिमों की तकरीर होती है। इस अवसर पर मुख्य मार्गो व मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों में बिजली की सजावट की गई है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *