राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को आशा परिवार की ओर से टीबी रोगियों के लिए पोषण पोटलियां वितरित की गईं। यह पहल समाजसेवी आलोक दीक्षित (कन्हैया भैया) द्वारा की गई। पोटलियों में गुड़, चना, सत्तू और मूंगफली के दाने सहित पौष्टिक सामग्री शामिल रही। सामग्री सीएमओ डॉ. स्वदेश गुप्ता और एसीएमओ डॉ. के.पी. त्रिपाठी को सौंपी गई।
सीएमओ डॉ. गुप्ता ने दीक्षित परिवार के इस सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से टीबी रोगियों को पोषण के साथ-साथ मानसिक बल भी मिलता है। उन्होंने परिवार को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. शरद द्विवेदी, अजय द्विवेदी, वाई.के. मंजुल, शैलेंद्र जी, पूनम द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।